Friday, October 5, 2018

बाबा जी का पाठ


ओंकार, ओंकार,ओंकार बाल धार का भक्तो का रखवाला
सोने की चौंकी, रूपे की माला,
मायाधारी, छायाधारी, रूपधारी, धूपधारी, तिलकधारी,
गंगा जी के वासी, सदा रहे सुख के दासी, मौठो चापी पंखी हंस खड़ावा
सिर उत्ते बांवरिया सिद्धो सिद्ध रखवारी ना खांदे रोटी, ना पींदे पानी,
बारह साल गऊआ चराईयाँ पोणाहारी, दुग्दाधारी, कलाधारी
गुफा निवासी बाबा जी, रखना लाज हमारी, गुरु की शक्ति मेरी भक्ति ईश्वर महादेव की दूहाई वाचे फुरैः
आदेश, आदेश, आदेश मेरे गुरू महाराज जी को आदेश,
आदेश, आदेश, आदेश नौः नाथ चौरासी सिद्ध चौसठ योगन बावन वीर जी को आदेश,
आदेश, आदेश, आदेश भोले नाथ जी को आदेश,
आादेश, आदेश, आदेश दुर्गा माता जी को आदेश,
आदेश, आदेश, आदेश धरती माता जी को आदेश
आदेश, आदेश, आदेश मेरे बाबा पौणाहारीं को आदेश||
जय जय बाबा बालक नाथ रखो लाज करो काज,
जय जय बाबा बालक नाथ रखो लाज करो काज,
जय जय बाबा बालक नाथ रखो लाज करो काज,
सिद्धो सिद्ध, सिद्धो सिद्ध, सिद्धो सिद्ध ||

3 comments: